रविवार, 10 जनवरी 2010

बादल

आसमान में बादल छाये,
काले,सफेद,छोटे-मोटे,
कई – कई आकृतियों वाले,
आसमान में बादल छाये।
रिम-झिम जल बरसाते,
नदी-ताल-तल सब भर जाते,
देख किसान का मन हरषाता,
बच्चो का भी दिल बहलाता,
आसमान में बादल छाये।
चातक अपनी प्यास बुझाता,
मेढ़क टर्र – टर्र गीत सुनाता,
बिरहन को पिया की याद सताती,
धरती अपना रूप संवारती,
आसमान में बादल छाये।


18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी रचना । बधाई । ऐसी रचनाओं की प्रतिक्षा रहेगी ।

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रकृति से साक्षात्कार दिलचस्प है। बहुत अच्छी कविता।

    जवाब देंहटाएं
  3. इसमें चित्रात्मकता बहुत है। आपने बिम्बों से इसे सजाया है। ध्वनि बिम्ब या चाक्षुष बिम्ब का सुंदर तथा सधा हुआ प्रयोग। अलग तरह का संगीत, अद्भुत मुग्ध करने वाली।

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सभी का धन्यवाद। इसी तरह हमारा मनोबल बढाते रहे।

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छा प्रयास - शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  7. आप सभी को हृदय से धन्यवाद देना चाहती हूँ। आगे भी आपसे ऐसी ही उम्मीद रखती हूँ कि इसी तरह हमारा मनोबल बढाते रहे और मैं आपकी कसौटी पर खरी ऊतरू।

    जवाब देंहटाएं
  8. बिम्बों का सुंदर प्रयोग
    बहुत सुन्दर रचना है
    बधाई
    मकर संक्रांति कि शुभकामनाएं


    ★☆★☆★☆★☆★☆★
    'श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता'
    ★☆★☆★☆★☆★☆★
    क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  9. मोर भी नाचे ...... कवि का मन भी अकुलाता है ........ जब बादल छाता है .........
    अच्छी रचना .........

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर कवितायें बार-बार पढने पर मजबूर कर देती हैं.
    आपकी कवितायें उन्ही सुन्दर कविताओं में हैं.

    जवाब देंहटाएं